लोकसभा 2019 भाग -3
लोकसभा 2019 भाग -3 भाजपा की जीत का विश्लेषण करने से पहले कुछ मुख्य आंकड़ों पर नजर डाल लेते है (ये आंकड़े भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है ) | भाजपा ने इन चुनावो में 37. 38 मत प्रतिशत के साथ 303 सीटे हासिल की जबकि 2014 में उसके पास 31 प्रतिशत मतों के साथ 282 सीटे थी | एनडीए के पास 2014 में 38. 5 मत प्रतिशत के साथ कुल 336 सीटे थी जो 2019 में 353 पहुँच गयी | दूसरी और कांग्रेस के पास 2014 में 19. 31 मत प्रतिशत के साथ 44 सीटे थी जबकि 2019 में 19. 55 % मतों के साथ उसकी सीटे 52 हुयी और एनडीए ने 2014 के 23 %मत के साथ 60 सीटों से बढ़ाकर अपनी सीटे 92 की | राज्यों के अनुसार देखे तो बेशक कुछ राज्यों में भाजपा की सीटे मामूली कम हुयी है लेकिन ये गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर नजर आता है अन्यथा कम सीटे प्राप्त करने के बावजूद भाजपा ने अपना मत प्रतिशत बढ़ाया है | जम्मू कश्मीर की बात करे तो भाजपा अपनी तीनो सीटे बचा पाने के साथ 2014 के मुकाबले अपना मत प्रतिशत 34. 40 से बढाकर 46. 39 कर पाने में सफल रही ,उत्तर प्रदेश में उसकी संख्या 71 से कम होकर 62 रही लेकिन मत प्रतिशत 42. 63 के मुकाबल...